IANS

दिल्ली : मध्याह्न् भोजन खाने के बाद 26 विद्यार्थी बीमार

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| यहां के एक सरकारी विद्यालय के 26 विद्यार्थियों को मध्याह्न् भोजन खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, उत्तरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र के एक विद्यालय में छठी से आठवीं कक्षा के बच्चे मध्याह्न् भोजन खाने के बाद अस्वस्थ महसूस करने लगे और उन्हें सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती लक्षण के तौर पर इन बच्चों ने पेट दर्द, सिर चकराने और उल्टी की शिकायत की।

अधिकारी ने कहा कि स्कूल की तरफ से एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है।

उन्होंने कहा, हम एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। इसका पता लगाया जा रहा है कि यह लापरवाही स्कूल की है या फूड कैटरर की।

उन्होंने कहा, बच्चों की हालत में हालांकि कुछ घंटों बाद सुधार हो रहा है, उन्हें अभी भी निरीक्षण में रखा गया है और अभी तक अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई है।

पिछले हफ्ते, दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित एक स्कूल में मध्याह्न् भोजन खाने के बाद दो छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानाध्यापक की शिकायत के बाद पुलिस ने वेंडर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close