बच्चों को चाय पीने की आदत डालकर खपत बढ़ाएगा उद्योग
कोलकाता, 11 जुलाई (आईएएनएस)| चाय की घरेलू खपत बढ़ाने के लिए उद्योग बच्चों को चाय पीने की आदत डालने की योजना पर विचार कर रहा है। इंडियन टी एसोसिएशन (आईटीए) बच्चों को लक्ष्य बनाकर एक प्रोत्साहन अभियान शुरू करने वाला है।
टी बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा करवाए गए एक अध्ययन के अनुसार, प्रति व्यक्ति चाय की खपत महज 786 ग्राम है। आईटीए के चेयरमैन आजम मोनेम ने कहा, हमने पाया कि भारत में 35 करोड़ आबादी चाय नहीं पीती हैं। यह आबादी बच्चों की है।
उन्होंने कहा, हम बच्चों को लेकर चाय प्रमोशन शुरू करना चाहते हैं। हमने युवाओं को लेकर कॉलेज में प्रोत्साहन अभियान चलाया है और अब स्कूल के माध्यम से करना चाहते हैं।
मोनेम ने बताया कि आईटीए इस अध्ययन और दो विज्ञापन एजेंसियों की प्रस्तुति के आधार पर एक रणनीति पर काम कर रहा है। उद्योग की ओर से प्रमोशन के लिए धन मुहैया करवाया जाएगा। अभियान स्कूल के कैंलेंडर अनुसार होगा।
उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे भारत में नहीं चलाया जाएगा क्योंकि उद्योग उतना खर्च नहीं कर सकता है।
मोनेम कहा कि निर्यात बढ़ाने के लिए ईरान और इराक के बाजार में पहुंच बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया, वाणिज्य मंत्रालय और भारतीय चाय प्रोत्साहन परिषद की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल 23-26 जुलाई के बीच इराक जाएगा। इराक 10 करोड़ किलोग्राम खपत वाला चाय का बाजार है।