किर्लोस्कर ने लॉन्च किया फायर फाइटिंग इंजन
नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड (केओईएल) को बुधवार को अपने 3000 आरपीएम एफएम/यूएल रेंज के फायर फाइटिंग इंजन लांच किए। इन इंजनों की पेशकश यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व से इसके ओईएम की उपस्थिति में की गई। इस लॉन्च के साथ केओईएल को पूरा विश्वास है कि यह निकट भविष्य में फायर फाइटिंग सेगमेंट में एक अग्रणी स्थिति हासिल कर लेगी। साथ ही यह फायर फाइटिंग पम्प सेट्स के लिये सर्वाधिक पसंदीदा डीजल इंजन निमार्ता भी होगी।
केओईएल भारत में एकमात्र इंजन निर्माता है, जो अपनी अत्याधुनिक उत्पादन इकाईयों में फायर फाइटिंग इंजनों का उत्पादन कर रही है। केओईएल द्वारा अब तक 2600 आरपीएम तक के फायर फाइटिंग इंजनों का उत्पादन किया जाता था। केओईएल ने आज अपनी उन्नत 3000 आरपीएम रेंज का अनावरण किया, जो दुनिया भर में अवसरों के नये द्वार खोलती है।
केओईएल के उत्पाद पोर्टफोलियो में एफएमयूएल कैटेगरी में 55 से 330 एचपी तक को कवर किया जायेगा। इसमें यूएल लिस्टेड ड्राइव शैफ्ट्स भी होंगे। नॉन-लिस्टेड सेगमेंट के लिये उत्पाद श्रृंखला 27 एचपी से 608 एचपी तक है। केओईएल की सुढ़ अनुसंधान एवं विकास दक्षताओं के साथ यह जल्द ही फेज वाइज अंदाज में अपनी उत्पाद श्रृंखला को बेहतर बनायेगी, ताकि बाजार की विशिष्ट जरूरतों को पूरा किया जा सके।
एफएमयूएल इंजनों की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही है। केओईएल ने खासतौर से इन अंतरराष्ट्रीय बाजारों को लक्षित करते हुये अपने एफएमयूएल इंजन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विकसित किया है।
लांच पर केओईएल के कार्यकारी अध्यक्ष अतुल किर्लोस्कर ने कहा, केओईएल की भावी विकास रणनीति नवाचार वाले नये लॉन्चेज और प्रमुख भौगोलिक बाजारों से संबंधित प्रमुख कारकों से संचालित होगी। नये उत्पाद पेशकशों और मौजूदा उत्पादों के बदलाव के साथ हमें अपने फायर फाइटिंग पम्प सेट में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है।