इटली का 2026 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों की दावेदारी पर विचार
रोम, 11 जुलाई (आईएएनएस)| इटली साल 2026 में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी पेश करने के बारे में विचार कर रहा है। राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (सीओएनआई) ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एएनएसए की रिपोर्ट के अनुसार, इटली के अलावा मिलान, तुरिन और कोर्टिना डी एम्पेजो ने भी उम्मीदवाीर दी है।
सीओएनआई अपनी दावेदारी पेश करने के बारे में अगली राष्ट्रीय परिषद बैठक में फैसला लेंगे।
इस बारे में फैसला एक अगस्त या 10 सितम्बर को किया जा सकता है। सीओएनआई ने इसकी जानकारी दी।
सीओएनअई के अध्यक्ष गियोवानी मलागा ने कहा कि कोर्टिना, मिलान और तुरिन के साथ संयुक्त रूप से उम्मीदवारी बेहतरीन विकल्प है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुरिन ने 2006 में शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया था। इसके अलावा कोर्टिना ने 1956 में टूर्नामेंट का आयोजन किया था।