हॉकी : इंडिया-ए ने दक्षिण कोरिया को बराबरी पर रोका
बेंगलुरू, 10 जुलाई (आईएएनएस)| इंडिया-ए पुरुष हॉकी टीम ने बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में आयोजित एक अभ्यास मैच में दक्षिण कोरिया की टीम को 1-1 से बराबरी पर रोका। मंगलवार को खेले घए इस मैच में दक्षिण कोरिया के लिए सियो इनवू और इंडिया-ए के लिए अरमान कुरैशी ने गोल किया।
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में अगले माह से शुरू हो रहे एशियाई खेलों की तैयारी के अभ्यास हेतु भारत आई दक्षिण कोरिया की टीम ने इस मैच की शुरुआत अच्छे डिफेंस के साथ की।
इंडिया-ए को हालांकि, पहले क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रुपिंदर पाल सिंह इस अवसर को भुनाने में नाकाम रहे। पहले दो क्वार्टर दोनों टीमों के बीच गोलरहित रहे।
दक्षिण कोरिया के लिए तीसरे क्वार्टर की शुरुआत के पहले ही मिनट 31वें मिनट में सियो ने फील्ड गोल किया। इसके दम पर मेहमान टीम ने अपना खाता खोला।
मेहमान टीम की इस खुशी को इंडिया-ए ने ज्यादा देर तक नहीं बने रहने दिया। 48वें मिनट में अरमान ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
इसके बाद, दोनों टीमों के भरसक प्रयासों के बावजूद गोल नहीं हो पाया और इस कारण यह मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ।