शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 305 अंक ऊपर (राउंडअप)
मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 304.90 अंकों की तेजी के साथ 36,239.62 पर और निफ्टी 94.35 अंकों की तेजी के साथ 10,947.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 133.55 अंकों की तेजी के साथ 36,068.27 पर खुला और 304.90 अंकों या 0.85 फीसदी तेजी के साथ 36,239.62 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,274.33 के ऊपरी और 36,019.63 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (3.02 फीसदी), यस बैंक (2.58 फीसदी), कोल इंडिया (2.56 फीसदी), बजाज ऑटो (2.36 फीसदी) और विप्रो (2.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -इंडसइंड बैंक (1.00 फीसदी), कोटक बैंक (0.96 फीसदी), सनफार्मा (0.96 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (0.83 फीसदी) और टीसीएस (0.56 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 156.69 अंकों की तेजी के साथ 15,737.77 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 169.64 अंकों की तेजी के साथ 16,483.58 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 49.85 अंकों की तेजी के साथ 10,902.75 पर खुला और 94.35 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 10,947.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,956.90 के ऊपरी और 10,876.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (2.01 फीसदी), रियल्टी (1.79 फीसदी), दूरसंचार (1.75 फीसदी), धातु (1.58 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के केवल एक सेक्टर स्वास्थ्य (0.14 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,676 शेयरों में तेजी और 962 में गिरावट रही, जबकि 138 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।