माइक्रोसॉफ्ट ने किफायती ‘सरफेस गो’ टैबलेट लांच किया
सैन फ्रांसिस्को, 10 जुलाई (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को पोर्टेबल और किफायती सरफेस टैबलेट ‘सरफेस गो’ लांच किया है, जिसकी स्क्रीन 10 इंच की है और इसकी कीमत 399 डॉलर से शुरू होती है। ‘गो’ में एकीकृत किकस्टैंड, विंडोज 10 और सरफेस प्रो जैसी डिजाइन है।
यह डिवाइस अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में 10 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी तथा इसकी बिक्री अगस्त में शुरू होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, यह एक टू-इन-वन डिवाइस है, जिसका वजन करीब 500 ग्राम है। यह इंकिंग और सरफेस पेन को सपोर्ट करता है। इसमें 3:2 का कैलिब्रेटेड डिस्प्ले, बिल्ट-इन हिंग है। यह माउस इन को सपोर्ट करता है और इसमें माइक्रोसॉफ्ट का सिगनेचर टाइप कवर है।
यह एक हल्का डिवाइस है, जिसमें 4के मॉनिटर है और इसमें 7वीं पीढ़ी का इंटेल प्रीमियम गोल्ड प्रोसेसर 4415वाई लगाया गया है। इसकी बैटरी नौ घंटों तक चलती है।
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य उत्पाद अधिकारी पानोस पनेय ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, हमारी टीम ने टैबलेट शक्ति, प्रदर्शन और बैटरी को बढ़ाने लिए इंटेल के साथ मिलकर काम किया।