इंग्लैंड के खिलाफ क्रोएशिया के साथ होंगे डिफेंडर वीडा
मॉस्को, 10 जुलाई (आईएएनएस)| क्रोएशिया की फुटबाल टीम के डिफेंडर डोमागोज वीडा बुधवार को फीफा विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए अपनी टीम के साथ शामिल रहेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रोएशिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच बुधवार को लुज्निकी स्टेडियम में खेला जाएगा।
एक वीडियो में यूक्रेन के समर्थन करने के लिए कारण वीडा विवादों से घिर गए थे। उन्होंने रूस के खिलाफ खेले गए मैच में ‘ग्लोरी टू यूक्रेन’ की बात कही थी।
ऐसे में फीफा का कहना है कि उन्होंने 29 वर्षीय वीडा को चेतावनी दे दी है। इस वीडियो को हर ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
क्रोएशिया फुटबाल महासंघ ने कहा कि वीडा ने इस कृत्य के लिए माफी मांग ली है। इस वीडियो को कोच ओगनजेन वुकोजेविक ने साझा किया था। उन्हें इस वीडियो को साझा करने के लिए घर भेज दिया गया।