बार्सिलोना का ग्रेमियो के मिडफील्डर आर्तुर के साथ करार
बार्सिलोना, 10 जुलाई (आईएएनएस)| बार्सिलोना फुटबाल क्लब ने ब्राजील फुटबाल क्लब ग्रेमियो के मिडफील्डर आर्तुर के साथ करार किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आर्तुर को बार्सिलोना ने चार करोड़ यूरो (3.55 करोड़ पाउंड) में अपनी टीम में शामिल किया है।
ब्राजील के 21 वर्षीय फुटबाल खिलाड़ी ने बार्सिलोना के साथ छह साल का करार किया है। इस करार में 40 करोड़ यूरो (45.1 पाउंड) का बाय-आउट शामिल हैं।
इससे पहले, ब्राजील मिडफील्डर पोलिन्हो ने भी चीनी क्लब ग्वांगझू एवरग्रांडे के साथ ऋण करार किया है।
आर्तुर साल 2010 में ग्रेमियो क्लब में शामिल हुए थे। इसके अलावा, उन्हें विश्व कप के लिए ब्राजील टीम में स्थान हासिल नहीं हुआ।
कोपा लिबर्टाडेरस के फाइनल में आर्तुर के शानदार प्रदर्शन के दम पर ग्रेमियो ने लानुस क्लब को मात दी थी। आर्तुर को इसमें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।