IANS
शिलांग में एमपीएससी कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंका
शिलांग, 10 जुलाई (आईएएनएस)| मेघालय लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के कार्यालय में मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंका। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे हॉर्स शू बिल्डिंग में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
शिलांग शहर के पुलिस अधीक्षक स्टीफन रिजनाह ने आईएएनएस को बताया,हमलावरों ने एमपीएससी सचिव के कक्ष के भीतर पेट्रोल बम फेंका। हम घटना की जांच कर रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूर्वोत्तर परिषद बैठक की अध्यक्षता करने के लिए सोमवार को शिलांग में थे। इस बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपालों व मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की थी।