मप्र में उमस बढ़ी
भोपाल, 10 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार की सुबह उमसभरी रही। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई है।
राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित अन्य हिस्सों में सामान्य से जोरदार बारिश हुई। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मंगलवार की सुबह का मौसम सुहावना रहा, मगर दिन चढ़ने के साथ उमस सताने लगी।
बीते 24 घंटों में भोपाल में 22.8 मिली मीटर, इंदौर में 36.8 मिलीमीटर, सिवनी में 40.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
राज्य में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदला है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.3 डिग्री, ग्वालियर का 28.3 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 30.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा।