इफको कृषि-मशीनरी और कृषि-ऋण क्षेत्र में उतरेगी
नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय किसानों को खेती से लाभ प्रदान करने के लिए देश की सबसे बड़ी सहकारी समिति इफको ने सोमवार को कृषि-मशीनरी और कृषि-ऋण क्षेत्र में उतरने की घोषणा की।
इसके लिए कंपनी ने दक्षिण कोरिया की प्रमुख कृषि उपकरण निर्माता एलएस एमट्रॉन लि. और दक्षिण कोरिया की ही प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता एनएच कैपिटल को. लि. से साझेदारी का ऐलान किया है। इफको ने एक बयान में कहा कि वह एलएस एमट्रॉन लि. और एनएच कैपिटल को. लि. के साथ भारत में बाजार की मांग को पूरा करने के लिए कृषि मशीनरी और वित्त की आपूर्ति, बिक्री और वितरण सहित विभिन्न व्यावसायिक अवसरों की तलाश करेगी। यह कदम भारत और दक्षिण कोरिया के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू. एस. अवस्थी ने कहा कि यह कदम भारतीय किसानों के लिए दुनिया की सर्वोत्तम कृषि प्रथाओं को उपलब्ध कराने के इफको के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
उन्होने कहा, इफको का यह कदम देश के कृषि-मशीनरी और कृषि-वित्त के क्षेत्र में एक नई शुरुआत करेगा, क्योंकि यह क्षेत्र देश में अभी भी विकसित होने की प्रक्रिया में ही है और इस क्षेत्र में इफको जैसे स्थापित सहकारी समिति के प्रवेश से प्रतिस्पर्धा विकसित होगी और क्षेत्र में नई ताजगी आएगी।
उन्होंने आगे कहा कि किसानों को एक पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें इफको के भरोसे और अनुभव के साथ ही दक्षिण कोरिया के भागीदारों की तकनीकी शक्ति शामिल होगी।