कामधेनु पेन्ट्स का ‘कामोडुअल लक्जरी इमल्शन’ लांच
नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)| डेकोरेटिव पेंट सेगमेंट ब्रांड कामधेनु पेन्ट ने अपनी नई डुअल पेन्ट सीरीज ‘कामोडुअल लक्जरी इमल्शन’ लांच किया है।
‘कामोडुअल लक्जरी इमल्शन’ को बाहरी और भीतरी दोनों दीवारों पर लगाया जा सकता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेन्ट्स की ‘कामोडुअल लक्जरी इमल्शन’ रेंज में प्रीमियम क्वालिटी लो वीओसी पेन्ट प्रॉडक्ट्स स्टैंडर्ड पैक साइज (एक लीटर से 20 लीटर तक) में उपलब्ध है। यह रिच ग्लॉस व स्मूद फिनिश देता है, जिससे दीवार सुंदर हो जाते हैं। इस उत्पाद के स्टेन रेसिस्टेंस और ऐंटी डर्ट फीचर्स रंग के दीर्घकालीन टिकाऊपन को सुनिश्चित करते हैं और दीवार की खूबसूरती को बरकरार रखते हैं।
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा, आज की पीढ़ी टिकाऊ और उत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों की आकांक्षा रखती है। इसलिए हम ‘कामोडुअल लक्जरी इमल्शन’ को प्रस्तुत करते हुए बहुत खुश हैं, जो कि क्वालिटी रिसर्च का परिणाम है और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।