IANS

उप्र : अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर लहराए असलहा, तनाव

बांदा, 9 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा शहर के मर्दन नाका मुहल्ले में स्थित हरदौल मंदिर में रविवार की मध्यरात्रि में धार्मिक आयोजन के दौरान एक समुदाय विशेष के कुछ अराजक तत्वों द्वारा असलहा लहराए जाने और श्रद्धालुओं से अभद्रता किए जाने से तनाव की स्थिति बन गई। बाद में एसपी ने मंदिर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे हरदौल मंदिर में एक सैकड़ा श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे, इसी बीच दूसरे समुदाय के कुछ अराजक तत्व असलहा लेकर लहराने लगे और श्रद्धालुओं से अभद्रता की, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कुछ श्रद्धालुओं ने पुलिस अधिकारियों को इस हरकत की सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व अराजक तत्व वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अराजक तत्वों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है।

सीओ ने बताया कि एसपी ने निर्देश पर मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर कर दिया गया है, अब शांति व्यवस्था कायम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close