IANS

स्पेन ने एटीके के पूर्व कोच मोलिना को बनाया खेल निदेशक

मेड्रि़ड, 9 जुलाई (आईएएनएस)| पूर्व गोलकीपर और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटीके के पूर्व कोच जोस फ्रांसिस्को मोलिना को स्पेन फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) ने अपना खेल निदेशक बनाया है। महासंघ ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

फुटबाल-इस्पाना डॉट नेट की रिपोर्ट के मुताबिक, फर्नाडो हिएरो के पद छोड़ने के बाद मोलिना को इस पद के लिए चुना गया। वह 1996 से 2000 तक स्पेन के लिए नौ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

स्पेन रूस में खेले जा रहे फाफा विश्व कप में प्री-क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गई थी।

48 साल के मोलिना ने 11 साल एटलेटिको मेड्रिड में बिताए और इसके बाद डेपोर्टिवो ला कोरुना में चले गए। इनके अलावा वो वालेंसिया, एलबासेटे और लेवांते में भी खेले थे।

मोलिना ने एटीके को 2016 में इंडियन सुपर लीग का खिताब दिलाया था। इसके बाद वो मेक्सिको के क्लब एटलेटिको सान लुइस में चले गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close