स्पेन के नए कोच बन सकते हैं लुइस एनरीक : रिपोर्ट
मेड्रिड, 9 जुलाई (आईएएनएस)| मीडिया रिपोर्टों से यह सामने आया है कि लुइस एनरीक स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त हो सकते हैं। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन फुटबाल संघ देर सोमवार को नए कोच की घोषणा के लिए एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगा।
उल्लेखनीय है कि फीफा विश्व कप से स्पेन के बाहर होने के बाद कार्यकारी कोच के रूप में कार्यभार संभालने वाले फर्नादो हिएरो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
विश्व कप की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही जुलेन लोपेतगुई को उनके कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया था। ऐसे में बार्सिलोना के पूर्व कोच एनरीक को स्पेन टीम के कोच पद का कार्यभार सौंपे जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
‘मार्का’ समाचार पत्र के पहले पन्ने में ही एनरीक की फोटो के साथ पहली लाइन में लिखा गया है, द न्यू लुइस। एनरीक स्पेनिश टीम के नए मुख्य कोच होंगे।
इसके अलावा, ‘स्पोर्ट’ समाचार पत्र और अन्य मीडिया रिपोर्टों से यहीं जानकारी मिली है। साल 2015 में एनरीक ने यह इच्छा भी जाहिर की थी कि वह एक दिन किसी राष्ट्रीय टीम के कोच बनना चाहते हैं।