IANS

विश्व कप सेमीफाइनल टीमों के अफ्रीकी खिलाड़ियों को माराडोना ने सराहा

कराकास (वेनेजुएला), 9 जुलाई (आईएएनएस)| अर्जेटीना फुटबाल जगत के दिग्गजों में गिने जाने वाले डिएगो माराडोना ने बेल्जियम, फ्रांस, इंग्लैंड और क्रोएशिया जैसे यूरोपीय देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे अफ्रीकी खिलाड़ियों की प्रशंसा की है। बेल्जियम, फ्रांस, इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीमों ने फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, टेलेसुर पर प्रसारित हुए टेलीविजन शो में माराडोना ने इन चारों टीमों में शामिल अफ्रीकी देशों के खिलाड़ियों के बारे में बात की।

शो पर दर्शाए गए आंकड़ों के अनुसार, फ्रांस के 78.3 प्रतिशत (23 में से 14) खिलाड़िों का जन्म अफ्रीका के 11 अलग देशों में हुआ है। इंग्लैंड और बेल्जियम में 47.8 प्रतिशत अप्रवासी खिलाड़ी हैं।

मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच जोस मोरिन्हो के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए माराडोना ने बताया कि मोरिन्हो ने कहा था कि अप्रवासी खिलाड़ी इस बात को बेहद अच्छे तरीके से जानते हैं कि वह किसी दूसरी दुनिया में कदम रखने वाले हैं और ऐसे में उनकी दिनचर्या बेहद अलग होगी।

पेशेवर फुटबाल लीग में माफिया के अस्तित्व की माराडोना ने आलोचना करते हुए कहा कि अफ्रीकी खिलाड़ियों को इस बात पर सहमत होना चाहिए कि उनका जीवन सुधर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close