थाईलैंड : गुफा से बच्चों को बाहर निकालने के बचाव अभियान का दूसरा दिन
बैंकॉक, 9 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तरी थाईलैंड में बीते दो सप्ताह से अधिक समय से गुफा में फंसे 13 लोगों में से चार बच्चों को रविवार को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद सोमवार को बचाव अभियान के दूसरे दिन प्रशासन बचाव अभियान की तैयारी कर रहा है। इस बचाव अभियान के आधिकारिक प्रवक्ता नारोंगसाक ओसोतानाकोर्न ने रविवार रात को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बचाव टीमें सोमवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अभियान में जुट जाएंगी।
बचावकर्मियों को चार किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग में इस्तेमाल में लाए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडरों को बदलने की भी जरूरत है और आंशिक रूप से बाढ़ग्रस्त गुफा की स्थितियों की दोबारा जांच भी करनी होगी।
चियांग राय प्रांत की गुफा में फंसे 12 बच्चों में से चार को रविवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
पहले बच्चे को गुफा से रविवार शाम 5.40 बजे निकाला गया और दूसरे को उसके 10 मिनट बाद जबकि दो अन्य को दो घंटे से अधिक समय के बाद बाहर निकाला गया।
गौरतलब है कि अभी भी आठ बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच गुफा में हैं।