भोपाल में तेज हवाओं के बीच बारिश, जनजीवन प्रभावित
भोपाल, 8 जुलाई, (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी में रविवार की देर शाम को हुई तेज हवाओं के बीच हुई बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया।
कई स्थानों पर पेड़ गिर गए तो निचली बस्तियों में पानी भर गया, जिससे आवागमन और जनजीवन प्रभावित हुआ। राजधानी में देर शाम को घने बादलों के छाने के साथ तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। तेज बारिश के चलते कुछ देर के लिए राजधानी का आवागमन ही थम सा गया, आलम यह रहा कि सड़क पर वाहन चलाने वालों को कुछ भी नजर नहीं आया। वाहन चालकों को कुछ देर के लिए सुरक्षित स्थानों की तलाश करना पड़ी।
बारिश के चलते जहां एक ओर आवागमन बाधित हुआ, वहीं निचली बस्तियों और सड़कों पर पानी भर गया। इसके चलते जगह जगह वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं तो निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया।
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में 88 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे कई स्थानों पर पेड़ टूटे, होर्डिंग उखड़ गए।