IANS

बिना सेंसरशिप की डिजिटल आजादी मिलने पर खुश हैं वीर दास

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)| हास्य कलाकार और अभिनेता वीर दास ने अनुराग कश्यप की हालिया वेब श्रंखला ‘सेक्रेड गेम्स’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिना सेंसरशिप के डिजिटल आजादी की नई लहर भारतीय कथावस्तु को अच्छी जगह ले जाएगी।

वीर दास ने रविवार को ट्वीट किया, क्या उत्पाद है। ‘सेक्रेड गेम्स’ से जुड़े सभी लोगों के लिए बहुत खुश। इसके लेखकों के लिए सबसे ज्यादा खुश। बिना सेंसरशिप की डिजिटल आजादी की नई लहर भारतीय पटकथा को बहुत अच्छी जगह पहुंचाएगी।

‘डेल्ही बेली’ के अभिनेता ने पटकथा के लिए लेखक वरुण ग्रोवर की भी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, वरुण ग्रोवर और आपकी टीम को सलाम। बहुत बहुत अच्छा काम किया।

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं।

‘सेक्रेड गेम्स’ की कहानी विक्रम चंद्रा की किताब ‘सेक्रेड गेम्स’ से ली गई है। उपन्यास आपको पुलिस अफसर सरताज सिंह और भारत के वांछित अंडरवर्ल्ड अपराधी गणेश गायतुंडे की जिंदगी से रूबरू कराता है।

इसे एक आधुनिक शहर और उसकी काली दुनिया की भयानक हिंसा के साथ दोस्ती और धोखे की कहानी के तौर पर पेश किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close