IANS

हिमाचल डेंगू की गिरफ्त में

शिमला, 8 जुलाई (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर कस्बे से एक सप्ताह से भी कम समय में डेंगू के 110 से अधिक मामलों की पुष्टि के बाद एक केंद्रीय टीम स्थिति से निपटने के लिए वहां पहुंच रही है। अभी तक हालांकि किसी के मरने की खबर नहीं है।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने आईएएनएस को बताया,डेंगू को फैलने से रोकने के प्रभावी कदम सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा द्वारा नियुक्त एक टीम बिलासपुर पहुंच रही है।

बिलासपुर नड्डा का गृहनगर है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी स्थिति का जायजा लेने के लिए बिलासपुर पहुंच रहे हैं।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया,हम मामलों की संख्या में और वृद्धि की जांच के लिए सभी सावधानी बरत रहे हैं और इसके प्रसार को कम करने के लिए आवश्यक कदमों के बारे में लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा,परीक्षण किट सभी सरकारी अस्पतालों और दवा केंद्रों में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। यहां तक कि निजी अस्पतालों को भी इन्हीं किटों के इस्तेमाल के निर्देश दिए गए हैं।

राजधानी शिमला से लगभग 60 किमी दूर बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना डेंगू के पांच से 10 मामले सामने आ रहे हैं।

बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर विवेक भाटिया ने कहा, हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हमने फॉगिं करनी शुरू कर दी है और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close