विशेष अवसर पर उपहार में पौधे भेंट करें : राम नाईक
लखनऊ, 7 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को वन महोत्सव के उपलक्ष्य में राजभवन की धन्वन्तरि वाटिका में गंधराज का पौधा रोपित किया। इससे पहले राज्यपाल ने राजभवन के निरीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा लिखी कविता ‘जीवन रक्षक पेड़’ के शिलालेख का अनावरण भी किया।
राज्यपाल ने कहा कि पेड़-पौधे हमें स्वास्थ्य संरक्षण के लिए फल एवं औषधियां प्रदान करते हैं, वहीं पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। यहां तक कि पौधे हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक किसी न किसी रूप में काम आते हैं।
उन्होंने हर किसी विशेष अवसर पर पौधों को उपहार में भेंट करने तथा उनके रोपण करने पर बल दिया। राज्यपाल ने यह भी कहा कि रोपित किये जाने वाले पौधों के समुचित विकास एवं उनके रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए।
राजभवन की गृह वाटिका में आम की विभिन्न संकर रंगीन प्रजातियों (सेन्सेशन, टॉमी एटकिन्स, अम्बिका) के पौधे और लीची के पौधे राज्यपाल के विशेष सचिव डॉ. अशोक चंद्र, वित्त नियंत्रक संजय श्रीवास्तव, सहायक सूचना निदेशक अंजुम नकवी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) डॉ. शिवशंकर त्रिपाठी एवं उद्यान प्रभारी आरएन मिश्रा सहित राजभवन के अन्य अधिकारियों ने रोपित किए।