IANS

कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 3 नागरिकों की मौत

श्रीनगर, 7 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण कश्मीर के एक गांव में शनिवार को खोज अभियान के दौरान भीड़ के पथराव करने से सुरक्षाबलों द्वारा कथित गोलीबारी में 16 वर्षीय किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस गोलीबारी से आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर घाटी में तनाव फैल गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुलगाम में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र को चारों ओर से घेरने के दौरान हावुरा और इसके आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों ने आतंकवाद रोधी अभियान को बाधित करने की कोशिश की।

सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान आठ नागरिकों को बंदूक की चोटें आई हैं। तीन मृतकों की पहचान 16 वर्षीय आंदलीब, 22 वर्षीय शकीर अहमद और 20 वर्षीय इरशाद अहमद के रूप में हुई है। पांच घायलों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है और उनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस, सेना और अर्धसैनिक अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

इस घटना के बाद दक्षिण कश्मीर के चार जिलों कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। हजारों नागरिक मारे गए नागरिकों के अंतिम संस्कार में उपस्थित होने के लिए वहां पहुंचे हैं।

नजरबंद हुर्रियत कांफ्रेंस के अपने गुट के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने ट्वीट कर कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर ‘अंधाधुंध’ गोलीबारी की और उन्होंने सुरक्षा बलों पर ‘नरसंहार’ का आरोप लगाया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close