क्वार्टर फाइनल से पहले सोचि पहुंची क्रोएशिया की राष्ट्रपति
सोचि (रूस), 7 जुलाई (आईएएनएस)| क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रैबर-काट्रोविक शनिवार को मेजबान रूस से होने वाले फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले अपने टीम का हौसला बढ़ाने के लिए सोचि पहुंची। समाचार एजेंसी तास के अनुसार, राष्ट्रपति क्रोएशिया के प्रशंसकों के एक बहुत बड़े दल के साथ रोसिया एयरलाइन के लोएलेटा नामक बोइंग 777-330 प्लेन से सोचि पहुंची।
मैच से पहले वह साचि स्पोर्ट्स ग्लोरी म्यूजीयम का दौरा कर सकती हैं।
रूस के सरकार की प्रेस सेवा ने बताया कि ग्रैबर-काट्रोविक और रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, सात जून का क्रोएशिया की राष्ट्रपति और रूस के प्रधानमंत्री और बैठक में भी हिस्सा लेंगे जिसमें व्यापार, संस्कृति और मानवतावादी क्षेत्र में रूसी-क्रोएशियाई सहयोग के मुख्य मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी।