IANS

विरोध के बाद ओवैसी ने गाजियाबाद दौरा रद्द किया

गाजियाबाद, 7 जुलाई (आईएएनएस)| एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को प्रस्तावित पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां का अपना दौरा रद्द कर दिया है, क्योंकि कुछ हिंदू संगठनों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने ओवैसी को अनुमति देने से इंकार कर दिया।

एमआईएम की गाजियाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष, परवेज पाशा ने कहा कि उन्होंने डासना में एक कार्यक्रम की अनुमति के लिए आवेदन किया था, जहां उनकी पार्टी की उम्मीदवार ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत दर्ज की थी।

उन्होंने कहा, लेकिन कुछ हिंदू संगठन इसके विरोध में उतर आए और उन्होंने घोषणा की कि वे ओवैसी को डासना में घुसने नहीं देंगे। इन हिंदू संगठनों के आगे घुटने टेकते हुए जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने ओवैसी को सार्वजनिक सभा करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया।

डासना नगर पंचायत अध्यक्ष के पति आरिफ ने कहा कि हर तरफ से विरोध और जिला प्रशासन के नकारात्मक रुख को देखते हुए इलाके में सांप्रदायिक सौहाद्र्र बनाए रखने के लिए उन्हें पार्टी अध्यक्ष का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

यहां तक कि कलेक्टोरेट में यहां जिस समय संवाददाता सम्मेलन चल रहा था, उस समय भी विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ओवैसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close