हमने हार नहीं मानी : मोर्गन
कार्डिफ, 7 जुलाई (आईएएनएस)| दूसरे टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से मात देने के बाद तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी करने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम ने हार नहीं मानी और एकजुट होकर खेलते हुए बराबरी की। इंग्लैंड ने शुक्रवार देर रात खेले गए मैच में भारत को पांच विकेट से मात देते हुए सीरीज में बराबरी की।
मैच के बाद मोर्गन ने कहा,हमने हार नहीं मानी और प्रतिस्पर्धा दिखाई। विकेट पर उछाल था और जब उछाल होता है तो आपको विकेट मिलते हैं। यही हमने किया। डेविड विले ने अच्छा काम किया। एक टीम के तौर पर हम सभी ने शानदार खेल खेला। हम लक्ष्य से काफी खुश थे। 150 हासिल करना आसान नहीं था लेकिन इस बात से खुश हूं कि हम उसे पार करने में सफल रहे।
मोर्गन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स की तारीफ की है।
उन्होंने कहा,एलेक्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने स्थिति से अच्छा तालमेल बिठाया और छोटी-छोटी साझेदारियां कीं और हमें लक्ष्य तक पहुंचाया। हम आम तौर पर स्पिन को अच्छा खेलते हैं लेकिन कई बार खेलते समय कुछ रणनीति बनानी पड़ती है।
इस मैच को जीत इंग्लैंड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।