IANS
नेपाल, चीन बंद सीमा का संयुक्त निरीक्षण करेंगे
काठमांडू, 7 जुलाई (आईएएनएस)| नेपाल और चीन के बीच तातोपानी-झांगमू सीमा की संयुक्त रूप से निरीक्षण करने पर सहमति बनी है। यह सीमा 2015 में नेपाल में आए भूकंप के बाद से बंद है और इसके दोबारा खुलने की संभावना है।
काठमांडू में दो दिवसीय व्यापार बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच सीमा नाके की संयुक्त रूप से जांच पर सहमति बनी।
नेपाल के वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव रवि शंकर सेन्जू ने सिन्हुआ को बताया, हम दो से तीन सप्ताह तक सीमा की संयुक्त जांच करेंगे।
तातोपानी-झांगमू सीमा के बंद होने के बाद उत्तर काठमांडू में रासुवागधी-केरुं ग मार्ग के जरिए ही दोनों देशों में व्यापार होता रहा है।