IANS
‘ट्रंप ब्रिटेन के साथ जल्द व्यापार समझौता करने के इच्छुक’
वाशिंगटन, 7 जुलाई (आईएएनएस)| ब्रिटेन में अमेरिका के राजदूत रॉबर्ट वुडी जॉनसन का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्रिटेन के साथ जल्द से जल्द व्यापार समझौते होने की उम्मीद है। जॉनसन ने अगले सप्ताह ट्रंप के ब्रिटेन दौरे से पहले शुक्रवार को मीडिया को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए बताया, ट्रंप ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय समझौता करना चाहते हैं। वह तैयार हैं और जितनी जल्दी हो सके इसे करना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन अघले 10 वर्षो में अमेरिका के सैन्य उपकरणों पर लगभग 32 अरब डॉलर खर्च करेगा।
ट्रंप बेल्जियम में नाटो सम्मेलन में शिरकत करने के बाद 12 जुलाई को ब्रिटेन पहुंचेंगे।