IANS
दिल्ली में अब विकास कार्य तेजी से होंगे : केजरीवाल
नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)| उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ अधिकारों को लेकर विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राजधानी में अब विकास कार्यो में तेजी लाई जाएगी और वह निजी तौर पर इनका निरीक्षण करेंगे। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, अब अनधिकृत कॉलोनियों में सड़कों, नालियों, पानी और सीवर लगाने के कार्य तेजी से होंगे। मैं आज कुछ कॉलोनियों में इन कार्यो के निरीक्षण के लिए जा रहा हूं।
उपराज्यपाल और केजरीवाल के बीच अधिकारों के विवाद को लेकर चल रही तनातनी में बुधवार को सर्वोच्च अदालत ने केजरीवाल सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा था कि उपराज्यपाल स्वतंत्र रूप से फैसले नहीं ले सकते हैं।
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। ये परियोजनाएं लंबे समय से लंबित थी।