परमाणु समझौते को लेकर वियना में हुई बैठक रचनात्मक : ईरान
तेहरान, 7 जुलाई (आईएएनएस)| ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ का कहना है कि 2015 के अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को लेकर सदस्य देशों के साथ मंत्रिस्तरीय बैठक रचनात्मक रही। उन्होंने शुक्रवार को कहा, मेरा विश्वास है कि इस समझौते को बनाए रखने में राजनीतिक इच्छा है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ईरान परमाणु समझौते यानी संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीओए) को लेकर वियना में मंत्रिस्तरीय बैठक हुई थी।
इस बैठक की अध्यक्षता यूरोपीय संघ की उच्च प्रतिनिधि फेडेरिका मोगरिनी और ने की और इसमें चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन और रूस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
जरीफ ने कहा कि ईरान को दो दिन पहले यूरोपीय देशों से आर्थिक पैकेज मिला था लेकिन राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि यह पर्याप्त नहीं है।
रूहानी ने गुरुवार को कहा था कि ईयू द्वारा दिए गए पैकेज से 2015 के समझौते को लेकर देश के हित सुरक्षित नहीं होते।