IANS
रोजगार आंकड़ों के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट
न्यूयॉर्क, 7 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिकी डॉलर में शुक्रवार के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में शुक्रवार को बीते सत्र में यूरो 1.1666 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1680 डॉलर पर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3236 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.3215 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबारी सत्र में 0.7402 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7429 डॉलर रहा।
अमेरिकी श्रम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जून में कुल नॉनफार्म पेरोल रोजगार बढ़कर 213,000 रहा जबकि बेरोजगारी दर चार फीसदी बढ़ी है।
डॉलर सूचकांक 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 94.050 रहा।