इंग्लैंड के लिए स्वीडन को हराना मुश्किल : एंडरसन
समारा (रूस), 6 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले स्वीडन के कोच जेन एंडरसन ने कहा कि उनकी टीम को हराना मुश्किल है।
उन्होंने टीमवर्क और एकता को विश्वकप में उनकी टीम की कामयाबी का राज बताया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वीडन का टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से सबको हैरानी हुई लेकिन यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि यह टीम क्वालीफाइंग दौर की अंकतालिका में नीदरलैंड से ऊपर रही थी और इसने इटली को हराया था।
जेन एंडरसन ने कहा, हम एक टीम हैं और यहां तक पहुंचकर खुश हैं। हमने एक टीम के रूप में खेला है, कुछ खिलाड़ी अधिक नहीं खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने भी टीम की एकता को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
एंडरसन ने कहा, आप कह सकते हैं कि हमारी समीक्षा करना आसान है लेकिन हराना मुश्किल। हमारे पास स्टार खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन हममें आत्मविश्वास की कमी नहीं है।
एंडरसन ने मैच के पेनाल्टी शूटआउट में जाने की संभावनाओं पर कहा, मैं हर चीज की तैयारी करने पर विश्वास रखता हूं। इसलिए हम अतिरिक्त समय और पेनाल्टी शूटआउट के लिए भी तैयार हैं।
स्वीडन शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड का सामना करेगा।