ब्लूएयर का ‘जॉय एस’ एयर प्यूरीफायर लांच
नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)| इनडोर एयर प्यूरीफायर कंपनी ब्लूएयर ने ‘जॉय एस’ प्यूरीफायर लांच किया है।
कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, हेपासाइलेंट टेक्नोलॉजी के साथ जॉय एस हवा में मौजूद 99.97 फीसदी प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों धूल, एलर्जीकारक तत्व एवं 0.1 माइक्रोन तक के आकार वाले बैक्टीरिया और वायरस को दूर कर देता है।
बयान में कहा कि इसकी डिजाइन और टेक्नोलॉजी 1.5 वॉट्स के न्यूनतम एनर्जी की खपत के साथ स्वच्छ हवा प्रदान करने में मदद करती है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इस उत्पाद को एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर 16 जुलाई को को लांच किया जाएगा।
कंपनी के कंट्री हेड, अरविंद छाबड़ा ने कहा, जॉय एस चौबीस घंटे इस्तेमाल करने पर भी एक महीने में सिर्फ एक यूनिट बिजली की खपत करेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हवा में मौजूद अधिकतम कणों को साफ कर देता है।