गुफा में फंसे थाई बच्चों को विश्व कप फाइनल देखने का निमंत्रण
बैंकॉक, 6 जुलाई (आईएएनएस)| विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 स्कूली बच्चों और उनके कोच को 15 जुलाई को मास्को में होने वाले फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया है।
समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा 23 जून के बाद से ही बच्चों के बचाव अभियान की खबरों पर लगातार नजर बनाए हुए है।
फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फैंटिनो ने थाइलैंड फुटबाल एसोसिएशन को भेजे एक पत्र में कहा, जैसा कि हम सब उम्मीद करते हैं कि अगर वे आगामी दिनों में अपने परिवारों से मिलते हैं और उनका स्वास्थ्य उन्हें यात्रा करने की इजाजत देता है, तो मेहमान के रूप में फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए उन्हें आमंत्रित करने पर फीफा को खुशी होगी।
23 जून को नेशनल पार्क के कर्मचारियों को थाम खाओ लुआंग गुफा के पास मोटर बाइक, साइकिल और खेल उपकरण मिला था। इसके बाद उन्होंने जब स्थानीय फुटबाल क्लब से संपर्क किया तो पता चला कि 12 स्कूली बच्चे, जिनकी उम्र 11 से 16 साल हैं और 25 साल का कोच गुफा में फंसे हुए हैं।
थाइलैंड प्रशासन ने इसके बाद गुफा में फंसे इन बच्चों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया है।