स्मार्टफोन की कमजोर बिक्री से सैमसंग आमदनी का रिकार्ड बनाने में विफल
सियोल, 6 जुलाई (आईएएनएस)| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार को कहा कि 2018 की दूसरी तिमाही में उसका संचालन लाभ पिछले साल के मुकाबले 5.19 फीसदी बढ़ गया, लेकिन स्मार्टफोन की बिक्री उम्मीद से कम रहने के कारण कंपनी आय में नया रिकॉर्ड कायम करने में विफल रही।
अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून के दौरान सैमसंग का संचालन लाभ 13.2 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जबकि बाजार ने 13.7 अरब डॉलर रहने की उम्मीद जाहिर की थी।
इस तरह सैमसंग ने आलोच्य तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 5.2 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया। हालांकि पिछली तिमाही के मुकाबले लाभ में 5.4 फीसदी की कमी दर्ज की गई। कंपनी के लाभ में पिछली सात तिमाहियों में पहली बार गिरावट हुई है।
कंपनी का कुल राजस्व पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.92 फीसदी घटकर 52 अरब डॉलर रह गया। यह पिछली तिमाही की तुलना में 4.2 फीसदी कम है।
समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट के अनुसार, चिप सेगमेंट में तेजी से सालाना आधार पर सुधार हुआ, मगर गलेक्सी एस-9 की बिक्री कमजोर रहने से आगे वृद्धि दर में कमी आई।
हालांकि सैमसंग ने गलेक्सी एस-9 सीरीज के आंकड़े नहीं जारी किए हैं, लेकिन स्मार्टफोन की कुल बिक्री करीब 2.8 करोड़ हुई, जोकि पिछले साल एस-8 सीरीज में 3.75 करोड़ स्मार्टफोन बेचे गए थे और 2016 में कंपनी ने एस-7 सीरीज में 4.85 करोड़ स्मार्ट फोन बेचे थे।
मिरे एसेट डेवू रिसर्च के अनुसंधानकर्ता पार्क वॉन जे ने कहा, हालांकि स्मार्टफोन का कारोबार बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन चिप शाखा का प्रदर्शन दूसरी तिमाही में शानदार रहा। साथ ही, सैमसंग के लिए विदेशी विनिमय की दशाएं भी लाभकारी साबित हुईं।