लंदन ने विशाल ‘बेबी ट्रंप गुब्बारे’ को उड़ाने की अनुमति दी
लंदन, 6 जुलाई (आईएएनएस)| लंदन प्रशासन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लंदन दौरे के दौरान ट्रंप की तस्वीर वाले विशाल गुब्बारे को शहर के ऊपर उड़ाने की अनुमति दे दी है।
तस्वीर में ट्रंप को बच्चा दिखाया गया है। बीबीसी के अनुसार, ट्रंप 13 जुलाई को प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात करेंगे।
हीलियम गैस भरे छह मीटर व्यास वाले गुब्बारे के लिए आयोजकों ने लगभग 18,000 पाउंड एकत्र कर लिए हैं। उनके अनुसार ट्रंप की यह तस्वीर उनके व्यक्तित्व को दर्शाती है- ‘भंगुर अहंकार और छोटे हाथों वाला गुस्सैल बच्चा’।
गुब्बारा उड़ाने की अनुमति लंदन के महापौर सादिक खान ने दी।
सादिक खान की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, वह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अधिकार का समर्थन करते हैं और समझते हैं कि यह विभिन्न रूपों में किया जा सकता है।
खान की नगरीय टीम ने आयोजकों से मुलाकात कर उन्हें ‘पार्लियामेंट स्क्वेयर गार्डन’ में गुब्बारा उड़ाने की अनुमति दी।
योजना के अनुसार, गुब्बारा 13 जुलाई को सुबह दो घंटों के लिए उड़ाया जाएगा।