IANS

वेदांता को एलएसई सूची से हटाने से नहीं होगा साख पर असर : मूडीज

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)| मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने गुरुवार को कहा कि अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता रिसोर्सेस को लंदन स्टॉक एक्सचेंज द्वारा प्रस्तावित सूची से हटाने से कंपनी की साख पर तत्काल कोई असर नहीं होगा।

मूडीज ने हालांकि कहा कि इसके स्वामित्व वाली कंपनी वोल्कन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा प्राकृतिक संसाधनों को पूरी तरह से अधिकार में लेने की घोषणा से नकदी संग्रह का संकट बना रहेगा।

इसी सप्ताह वेदांता रिसोर्सेस और अनिल अग्रवाल के ऐच्छिक न्यास के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी वोल्कन इंवेस्टमेंट ने घोषणा की थी कि वेदांता की शेष हिस्सेदारी के लिए उसने हर संभव नकदी की पेशकश पर सैद्धांतिक समझौता किया है।

मूडीज के बयान के अनुसार, पेशकश में वोल्कन को शेष 33.47 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अनुमानित एक अरब डॉलर कंपनी को देनी होगी। अगर वोल्कन 90 फीसदी या उससे अधिक हिस्सेदारी हासिल करने में सफल रही तो वेदांता को लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सूची से हटाया दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close