IANS

डू मोबाइल 1299 रुपये में लेकर आया स्टायलिश फीचर फोन एम22

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| देश के सबसे इनोवेटिव मोबाइल हैंडसेट ब्रांड्स में से एक-डू मोबाइल ने गुरुवार को अपना नया फीचर फोन एम22 लांच किया। इसकी कीमत 1299 रुपये है।

डू मोबाइल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक एम22 एक बेसिक 1.8 इंच बार फोन है, जिसमें 2800 एमएएच की बैटरी लगी है और म्यूजिक कंट्रोल कीज के साथ उपलब्ध है।

इसके अलावा इस फोन में डुअल सिम, सात घंटे का टॉकटाइम, एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी है। इस फोन में स्नेक एंड सोकोबन गेम्स अपलोडेड हैं। इसका वीडियो फारमेट 3जीपी, एमप4 और एवीआई है। इसके फोनबुक की मेमोरी 500 है और साथ ही साथ इसमें 200 मैसेज भी स्टोर किए जा सकते हैं।

एम22 एफएम रिकार्डिग की सुविधा से लैस है।

भारत में डू मोबाइल के विपणन प्रमुख संदीप मेहरा ने कहा, डू मोबाइल ने भात में श्रेष्ठ उत्पाद लाने के लक्ष्य के साथ शुरुआत की थी। एम22 का लांच इस दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इस उत्पाद के माध्यम से हम यह साबित करना चाहते हैं कि हम देश में सबसे तेजी से बढ़ते फोन ब्रांड्स में एक हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close