फीफा विश्व कप : मेजबान शहरों में पहुंचे हैं 50 लाख पर्यटक
मास्को, 5 जुलाई (आईएएनएस)| रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप की मेजबानी करने वाले शहरों में अभी तक 50 लाख से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं, जिनमें से 20 लाख 90 हजार विदेशी पर्यटक हैं।
इस बात की जानकारी रूस पर्यटक विभाग के मुखिया ओलेग साफोनोव ने दी।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, प्राथमिक जानकारी के अनुसार विश्व कप की मेजबानी करने वाले शहरों में अभी तक 50 लाख से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 20 लाख 70 हजार पर्यटक मास्को में आए हैं। सेंट पीटर्सबर्ग में 600,000 जबकि सोचि में 500,000 पर्यटक आ चुके हैं।
अभी तक इन 11 मेजबान शहरों में 20 लाख 90 हजार विदेशी पर्यटक दस्तक दे चुके हैं।
फीफा विश्व कप की शुरुआत 14 जून से हुई है जो 15 जुलाई तक चलेगा। शुक्रवार से विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। मेजबान देश क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है।