फीफा विश्व कप : समर्थकों के कारण मेजबान रूस को मिल रहा है फायदा
सोचि, 5 जुलाई (आईएएनएस)| क्रोएशिया के फॉरवर्ड खिलाड़ी एंटे रेबिक ने कहा है कि मेजबान रूस को समर्थकों के कारण फीफा विश्व कप में फायदा मिल रहा है। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, क्रोएशिया को क्वार्टर फाइनल में शनिवार को डेनमार्क से भिड़ना है।
रेबिक ने बुधवार को कहा, रूस ने ग्रुप स्तर पर और फिर स्पेन के खिलाफ अच्छी फुटबाल खेली थी।
उन्होंने कहा, वो मजबूत टीम है और घर में खेलने का उन्हें फायदा मिल रहा है। जहां तक हमारी बात है हम अपनी टीम पर ध्यान दे रहे हैं। यह हमारी अभी तक की सबसे मजबूत टीम है।
उन्होंने कहा कि उनकी टीम 1998 में फ्रांस में खेले गए विश्व कप की सफलता को दोहरा सकती है जहां उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था।
रेबिक ने कहा, मेरे पूरे परिवार ने वो मैच देखा था और हमने उस सफलता का जश्न मनाया था।
रेबिक ने अपनी टीम के कप्तान लुका मोडरिक को क्रोएशिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है।
उन्होंने कहा, लुका हमारे कप्तान हैं और विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।