IANS
हिमाचल में बारिश में गिरावट दर्ज
शिमला, 5 जुलाई (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में कई दिनों तक भारी बारिश के बाद दक्षिण-पश्चिमी मानसून गुरुवार को नरम हो गया और ज्यादातर इलाकों में बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग ने कहा कि तराई तथा मध्यम पहाड़ी इलाकों में नौ जुलाई तक हल्की या छिटपुट बारिश हो सकती है और उसके बाद भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, पिछले 24 घंटों (बुधवार से) में राज्य में सिर्फ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई है तो मानसून कमजोर हो गया है।
अधिकतम तापमान में यहां पिछले 24 घंटों में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ है लेकिन न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आई है।
पर्यटकीय नगर शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी में हल्की बारिश हो रही है।
बिलासपुर में गुमारविन में राज्य में सर्वाधिक 19 एमएम बारिश दर्ज की गई।