जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण पर ‘सक्रियता से विचार’ : विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक को भारत प्रत्यर्पित करने के हमारे आग्रह पर मलेशियाई अधिकारियों द्वारा ‘सक्रिय रूप से विचार’ किया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां कहा, हमने मलेशिया में रह रहे भारतीय नागरिक जाकिर नाईक को प्रत्यर्पित करने का औपचारिक आग्रह किया है। यह आग्रह हमने मलेशिया के साथ हमारी प्रत्यर्पण संधि के तहत किया है।
उन्होंने कहा, इस चरण पर मैं यही कह सकता हूं कि मलेशिया अधिकारियों से किए गए हमारे आग्रह पर सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है। कुआलालंपुर में हमारे उच्चायोग लगातार संबंधित मलेशियाई अधिकारी के संपर्क में हैं।
नाईक पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के जरिए धनशोधन करने समेत कई आरोप हैं।
नाईक ने बुधवार को अपने बयान में कहा था कि जब तक वह ‘निष्पक्ष सुनवाई’ के प्रति सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे, उनकी भारत आने की कोई योजना नहीं है।