खरीफ एमएसपी में वृद्धि ऐतिहासिक कदम : अवस्थी
नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक (एमडी) यू. एस. अवस्थी ने बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का स्वागत करते हुए कहा कि एमएसपी में बढ़ोतरी ऐतिहासिक कदम है और इससे किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, हम भारत सरकार द्वारा खरीफ फसलों के एमएसपी में भारी वृद्धि का स्वागत करते हैं। यह ऐतिहासिक कदम है और सरकार ने किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के अपने वायदे के अनुरूप काम किया है।
उन्होंने कहा, इफको अपने देश के किसानों की मदद करने और उन्हें बेहतर पैदावार के लिए उच्च गुणत्ता के इनपुट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा एकमात्र मकसद उनकी सामाजिक सुरक्षा और जिंदगी में बदलाव लाना है।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) की खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में उत्पादन लागत पर 50 फीसदी लाभ के साथ वृद्धि की घोषणा की।