‘अवैध कब्ज़े हटाए जाने के बाद पुनर्निर्माण व विकास पर ध्यान देना ज़रूरी’ – सीएम उत्तराखंड
सड़क/फुटपाथ के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण व नाली निर्माण, टाइल्स लगाने जैसे कामों में आएगी तेज़ी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद में देहरादून शहर में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पुनर्निर्माण व विकास से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क/फुटपाथ के चैडीकरण, सौंदर्यीकरण व नाली निर्माण, टाइल्स लगाने जैसे कामों को प्राथमिकता पर किया जाए। जहां पर आवश्यक हो वहां पर तारबाड की भी व्यवस्था की जाए। बिजली व टेलीफोन के पोलों को फिर से लगाने पर भी ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री रावत के दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सर्वे चैक स्थित आईआरडीटी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।
देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून व जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जनता के लिए बनाए गए फुटपाथों, गलियों सड़कों व अन्य स्थलों पर किए गए अनधिकृत निर्माणों व अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जा रहा है। बुधवार को इस अभियान के अन्तर्गत 651 कार्मिकों द्वारा 145 अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।