IANS

अमीरात एयलाइन उड़ानों में ‘हिंदू भोजन’ परोसना बंद करेगी

दुबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)| दुबई स्थित अमीरात एयरलाइंस ने कहा है कि वह अब अपनी उड़ानों में ‘हिंदू खाने’ की सुविधा नहीं देगी, लेकिन यात्री अपनी धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए पहले से ही अपने लिए खास भोजन का आदेश दे सकते हैं। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बुधवार को खलीज टाइम्स से कहा, उपभोक्ताओं को उपलब्ध अपने उत्पादों व सेवाओं की लगातार समीक्षा के हिस्से के तौर पर अमीरात पुष्टि कर रही है कि वह हिंदू खाने के विकल्प को जारी नहीं रखेगी।

प्रवक्ता ने कहा, हम अपनी पेशकश पर ग्राहकों की प्रतिक्रिया का ध्यान रखकर उस पर लगातार विचार करते हैं। इससे हमें सेवा की क्षमता में सुधार करने में मदद मिलती है।

एयरलाइन शाकाहारी यात्रियों को भारतीय शाकाहारी भोजन प्रदान करती है, जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप के खानों का स्वाद होता है।

इसके अतिरिक्त यह जैन समुदाय के लिए शाकाहारी जैन भोजन प्रदान करती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close