IANS
स्पाइसजेट ने कानपुर-दिल्ली उड़ान सेवा शुरू की
नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)| किफायती यात्री विमानन सेवा प्रदाता कंपनी, स्पाइसजेट ने मंगलवार से कानपुर और दिल्ली के बीच पहली उड़ान सेवा शुरू कर दी। यह उड़ान सेवा क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना, ‘उड़ान’ के तहत शुरू की गई है।
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, स्पाइसजेट शुरू से ही ‘उड़ान’ योजना की सबसे उत्साही समर्थक रही है। ‘उड़ान’ के अंतर्गत संचालित उड़ानों के लिए जुलाई एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा, कानपुर के जुड़ने के साथ, स्पाइसजेट ‘उड़ान’ के अंतर्गत प्रतिदिन 15 उड़ानें संचालित करने लगी है और हमने इन सभी मार्गो पर काफी संभावनाएं देखी हैं।