एशियाई खेल : ट्रायल के बाद घोषित होगी एथलेटिक्स टीम
नई दिल्ली,3 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय एथलेटिक्स महसंघ (एएफआई) इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलो के लिए कुछ एथलीटों के ट्रायल के बाद अंतिम एथलेटिक्स टीम की घोषण करेगी। एएफआई ने एशियाई खेलों के लिए इससे पहले 23 पुरुष और 28 महिला सहित 51 एथलीटों की घोषणा की थी।
एएफआई अध्यक्ष अदिले सुमारिवाला ने कहा, 15-16 अगस्त को होने वाले कन्फमेटरी ट्रायल्स के बाद अंतिम टीम जकार्ता जाएगी। कन्फमेटरी ट्रायल्स में केवल उन्हीं एथलीटों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा जो कोचिंग कैंप में शामिल नहीं थे।
उन्होंने कहा, हालांकि जैसा कि पहले घोषणा की गई थी कि 4 गुणा 400 मीटर रिले टीम में वही एथलीट शामिल होंगे जो कोचिंग शिविर का हिस्सा थे। वे एथलीट जिन्हें अंतिम चयन ट्रायल्स में भाग लेने से छूट दी गई थी, वे कन्फमेटरी ट्रायल्स में शामिल नहीं होंगे।