स्टेलर का फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर अब भारत में
नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)| डेटा रिकवरी समाधान प्रदाता स्टेलर ने मंगलवार को भारत में अपने सर्वोत्कृष्ट उत्पाद ‘स्टेलर फोइनिक्स फोटो रिकवरी’ के आठवें संस्करण को पेश किया। यह दुनिया की पहला सॉफ्टवेयर है, जो सभी खो चुके वीडियो, जेपीईजी और तस्वीरों को वापस पाने व मरम्मत करने में सक्षम है।
सॉफ्टवेयर का नया संस्करण 60 से ज्यादा विभिन्न प्रकार की फाइलों को सपोर्ट देता है। इसमें जेपीईजी, टिफ, बीएमपी, जिफ, पीएनजी, पीएसडी, आईएनडीडी, पीएसपी, पीसीटी व जेपी2 जैसी फाइलें भी शामिल हैं।
एक बयान में स्टेलर डेटा रिकवरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील चंदना ने कहा, पहले किसी निगेटिव के नुकसान पहुंचने पर उस तस्वीर को वापस लाने का कोई भी संभावित तरीका नहीं था, यह हमेशा के लिए खो जाता था। आज खोई हुई तस्वीरों, वीडियो और मूल्यवान क्षणों को फिर से प्राप्त किया जा सकता है।