फिंच ने बनाया अंतर्राष्ट्रीय टी-20 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
हरारे, 3 जुलाई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच ने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर करते हुए मंगलवार को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया। 31 साल के फिंच ने यहां मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में 172 रन की पारी खेलकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। फिंच ने इस दौरान 76 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के लगाए।
आस्ट्रेलिया ने इस मैच को 100 रन से जीता, जो टी-20 में उसकी सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले, टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी फिंच के ही नाम था। फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में 156 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 63 गेंदों पर 11 चौके और 14 छक्के लगाए थे।
आस्ट्रेलिया के लिए अब तक 38 टी-20 मैच खेल चुके फिंच पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इस प्रारुप में दो बार 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं।
टी-20 में आस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच और डी आर्शी शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 223 रन की साझेदारी की, जो टी-20 में अब तक की सर्वोच्च साझेदारी है।
टी-20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी।