IANS

चाइना मोबाइल को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं

वाशिंगटन, 3 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सरकारी स्वामित्व वाले दुनिया के सबसे बड़े सेल फोन कैरियर, चाइना मोबाइल को अमेरिका में कारोबार का लाइसेंस न देने की सिफारिश की है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिकी वाणिज्य विभाग का हिस्सा, राष्ट्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रशासन ने सोमवार को संघीय संचार आयोग (एफसीसी) को भेजे एक बयान में अपनी सिफारिशों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों का हवाला भी दिया है। संचार आयोग एक स्वंतत्र एजेंसी है, जो इस पर अंतिम फैसला लेगी।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग में सहायक संपर्क एवं सूचना मंत्री, डेविड रेडल ने एक बयान में कहा, चाइना मोबाइल के साथ काफी आदान-प्रदान के बाद अमेरिकी कानून प्रवर्तन और राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के लिए बढ़े जोखिमों से संबंधित चिंताओं को दूर नहीं किया जा सका है।

चाइना मोबाइल ने लाइसेंस के लिए 2011 में एफसीसी के समक्ष आवेदन दाखिल किया था और इसके लगभग 90 करोड़ ग्राहक हैं।

एनटीआईए का यह फैसला वाशिंगटन और बीजिंग के बीच बढ़े तनाव के बीच आया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close